मध्यप्रदेश में ग्रुप 2 और 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती की खास बात ये है कि इसमें 40 साल तक लोग भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
रिक्त पदों की जानकारी(vacant post)
इस भर्ती में अकॉउनटेंट, सीनियर अकॉउनटेंट, कैशियर अकॉउनटेंट, असिसटेंट अकॉउनटेंट ऑफिसर, जूनियर अकॉउनटेंट, ऑफिसर, अकाउन्टस असिसटेंट, डिप्टी एडिटर जैसे कुल 1321 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:NCERT में निकली बंपर भर्ती, वेतन 1,31,400 रुपए
आवश्यक योग्यता(important dates)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री होना जरुरी है.
आयु सीमा(Age limit)
आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित वर्ग के लोगों को छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया(selection process)
इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जोकि 18 से 19 नवम्बर के बीच आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क(Application fee)
सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है. वहीं SC/ ST/ OBC/ PWD के वर्ग के लोगों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है.
आवेदन तिथि(Application date)
आवेदन की शुरुआत 8 अक्टूबर से हो चुकी है और 22 अक्टूबर तक इसका अंतिम तिथि तय की गई है.
आवेदन प्रक्रिया(Application Process)
आवेदन करने के लिए peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.