Sarkari Naukri: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. केवीएस ने टीचर और नॉन टीचर के पदों पर आवदेन मांगे हैं. इच्छुछ उम्मीदवार 2 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
केवीएस ने प्राइमरी शिक्षक/जूनियर सीनियर सचिवीय सहायक, आशुलिपिक, हिंदी अनुवादक, सहायक अनुभाग अधिकारी, फाइनेंस अधिकारी, सहायक अभियंता, लाइब्रेरियन, पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक PGT, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर TGT, वाइस प्रिंसिपल सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर थी, जिसे केवीएस ने आगे बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. केवीएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक प्राइमरी टीचर के कुल 6414 पदों पर भर्ती की जानी है.
केवीएस इन पदों पर भी करेगा भर्ती
-
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट: 702
-
स्टेनोग्राफर: 54
-
सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट: 322,
-
हिंदी ट्रांस्लेटर:11
-
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 156
-
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल: 2
-
फाइनेंस ऑफिसर: 6
-
प्राइमरी टीचर (संगीत): 303
-
लाइब्रेरियन: 355
-
पीजीटी: 1409
-
टीजीटी: 3176
-
असिस्टेंट कमिश्नर: 52
-
प्रिंसिपल: 239
-
वाइस प्रिंसिपल: 203
केवीएस भर्ती प्रक्रिया के लिए जरूरी डेट्स
-
आवेदन शुरू होने की डेट - 05 दिसंबर 2022
-
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 02 जनवरी 2023
-
फीस जमा करने की लास्ट डेट - 02 जनवरी 2023
ये भी पढ़ेंः पंचायत सचिव के पद के लिए निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें ऑनलाइन अप्लाई
बता दें कि पदानुसार निर्धारित योग्यताएं और आयु-सीमा अलग-अलग हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें, साथ ही आवेदन शुल्क भी पदानुसार निर्धारिक किया गया है. विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने का नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.