झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, जिसे शॉर्ट में (JSSC) कहा जाता है ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिय 29 अगस्त से शुरु हो चुकी है और 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स जो जेएसएससी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवश्यक योग्यता( Elgibility criteria)
JSSC की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में से किन्हीं दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना जरुरी है.
आयु सीमा(Age limit)
JSSC के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है, जिसमें आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क(Application fees)
-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 100 रुपए शुल्क देना होगा.
-
सभी आरक्षित वर्ग के लोगों को आवेदन करने के लिए 50 रुपए शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली उद्योग विभाग में नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया
इतनी मिलेगी सैलरी(Salary)
चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को महीने की 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया(selection process)
JSSC की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के बाद चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और परीक्षा सीबीटी मोड यानी कि ऑनलाइन आयोजित होगी.