
ASRB Recruitment 2025: आज के इस दौर में सरकारी जॉब मिलना एक सपने को पूरा होने जैसा है. अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है, दअरसल कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB) ने संयुक्त परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें NET, ARS, SMS, STO पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है, जो अभ्यर्थी कृषि से जुड़े क्षेत्र में जॉब करने की सोच रहे है, तो जल्द ही अप्लाई कर दें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से शुरू की जा चुकी है.
यहां जानें इस भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी क्या है.
ASRB Recruitment 2025 पदों की डिटेल
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) 41 पद
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट वे विशेषज्ञ होते हैं जो किसी विशेष कृषि विषय में गहरी जानकारी और अनुभव रखते हैं. इनका कार्य कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) में किसानों को तकनीकी सलाह देना, फील्ड डेमो करना और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना होता है. इस पद के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री आवश्यक होती है.
- सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO) 83 पद
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर ICAR संस्थानों और परियोजनाओं में तकनीकी सहायता प्रदान करते हैं. ये वैज्ञानिक अनुसंधान, डेटा विश्लेषण, फील्ड कार्य और प्रयोगशाला कार्यों में विशेषज्ञता रखते हैं. इस पद के लिए विज्ञान या तकनीकी क्षेत्र में विशेष योग्यता की आवश्यकता होती है.
- एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस (ARS) 458 पद
एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस ICAR की एक प्रमुख वैज्ञानिक सेवा है, जिसके अंतर्गत कृषि वैज्ञानिकों की नियुक्ति की जाती है. इन वैज्ञानिकों को विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थानों में नियुक्त किया जाता है, जहाँ वे फसल सुधार, मिट्टी स्वास्थ्य, कृषि यांत्रिकी, बागवानी, पशुपालन आदि विषयों पर अनुसंधान करते हैं. ARS पद के लिए चयन एक विशेष लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होता है.
- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) योग्यता परीक्षा
NET कोई पद नहीं है, बल्कि यह एक पात्रता परीक्षा है, जो ARS और अन्य उच्च स्तरीय शैक्षणिक एवं अनुसंधान पदों के लिए अनिवार्य है. NET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ARS परीक्षा के लिए पात्र माने जाते हैं. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उम्मीदवारों में कृषि विज्ञान में शोध कार्य करने की न्यूनतम योग्यता है.
- कुल रिक्तियां
NET को छोड़कर, इस अधिसूचना के तहत कुल 582 पद भरे जाएंगे, जिनमें SMS के 41 पद, STO के 83 पद, और ARS के 458 पद शामिल है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
- योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है.
- आयु सीमा: में न्यूनतम आयु 21साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु पद के अनुसार 32 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में (SC/ST/OBC/PwBD) छूट मिलेगी.
परीक्षा तिथि
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख: 2 से 4 सितंबर 2025 तय की गयी है.
महत्वपूर्ण तिथी
- आवेदन तिथि 22 अप्रैल 2025 अंतिम तिथि 21 मई 2025 तक फॉर्म भर सकेंगे.
- अंतिम तिथि 21 मई 2025 तक फॉर्म भर सकेंगे.
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग (General) 1000 रुपये से 2000 तक शुल्क तय किया गया है.
- EWS/OBC इन वर्गों के लिए 500, 800, 1300 रुपये अलग-अलग शुल्क तय है.
- SC/ST/PwBD/महिलाएं/ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपये शुल्क रखा गया है.
आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- वांछित पद का चयन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
नोट: ASRB भर्ती का विस्तृत आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार cbexams.com पर जा सकते हैं.
लेखक: रवीना सिंह