India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए 40 हजार से अधिक भर्तियां निकाली हैं. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है. अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन की डेट
भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों पर डाक विभाग में कुल 40,889 रिक्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन 27 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो गया है, जिसकी अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 है.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
वेतन
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार से लेकर 24,470 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.
योग्यता
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी में कक्षा 10वीं पास किया होना जरुरी है. आवेदकों को स्थानीय भाषा के साथ-साथ कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को सभी पदों के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसवुमन उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है.
ये भी पढ़ेंः पोस्ट ऑफिस में निकली 10वीं पास के लिए 98083 पदों पर भर्ती
चयन प्रक्रिया
इन पद पर आवेदकों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती का रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित किया जाएगा. अभ्यर्थी का चयन होने के बाद दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची ,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर चयन किया जाएगा.