1. Jobs

JKSSB Recruitment: पंचायत सचिव के पद के लिए निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप भी काफी समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए उपयुक्त साबित हो सकता है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव पदों के लिए आवेदन मांगे हैं...

Quick Job Detail
Organization/Company जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड Jammu and Kashmir Services Selection Board (JKSSB)
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 06 June 2022
Job Valid through: 06 July 2022 *
JKSSB Recruitment 2022
JKSSB Recruitment 2022

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के रिक्त पदों के लिए 1395 पदों पर भर्ती निकाली है.

आपको बता दें कि, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 6 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक रहेगी. इस दौरान इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन सभी पदों के लिए जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक अधिसूचना भी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि JKSSB इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर करेगी और साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि, उम्मीदवार इन सभी पदों पर सिर्फ ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए उम्मीदवारों को जेकेएसएसबी के आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

आयु सीमा

अगर आप भी पंचायत सचिव पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु 40 वर्ष से 48 वर्ष तक होनी चाहिए.

कश्मीर के विभिन्न जिलों में इतने पदों पर होगा चयन

पंचायत सचिव पद के लिए जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिले में आयोग ने भर्ती निकली है. जो कुछ इस प्रकार से है.

  1. कुपवाड़ा जिले में - 122 पद

  2. अनंतनाग जिले में - 120 पद

  3. कठुआ जिले में - 102 पद

  4. राजोरी जिले में -118 पद

  5. पुंछ जिले में - 98 पद

  6. रामबन जिले में - 62 पद

  7. किश्तवाड़ जिले में - 43 पद

  8. डोडा जिले में - 69 पद

  9. रियासी जिले में - 58 पद

  10. उधमपुर जिले में - 95 पद

  11. सांबा जिले में - 34 पद

  12. जम्मू में - 53 पद

  13. बडगाम जिले में - 96 पद

  14. गांदरबल जिले में - 33 पद

  15. बांदीपोरा जिले में - 30 पद

  16. शोपियां जिले में - 38 पद

  17. पुलवामा में - 80 पद

  18. कुलगाम में 42 पद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन सभी पदों में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुछ पद पहले से ही तय किए गए हैं. जैसे कि सामान्य श्रेणी में 697, एससी में 118, एसटी में 138, ओएसी में 54, एएलसी में 54, आरबीए में 145, पीएसपी में 57 और ईडब्ल्यूएस में 132 पद हैं.

आवेदन शुल्क

बाकी सभी सरकारी नौकरी के आवेदन की तरह पंचायत सचिव पद के लिए भी आपको आवेदन शुल्क देना होगा. अगर आप जनरल वर्ग के उम्मीदवार है तो आपको 500 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा और वहीं अगर आप एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार है तो आपको 400 रूपए तक आवेदन शुल्क देना होगा.

इतना मिलेगा वेतन

पंचायत सचिव पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने करीब 19900 रूपए से लेकर 63200 रूपए तक वेतन दिया जाएगा और साथ ही अन्य कई सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: JKSSB Vacancy Bumper Recruitment for the post of Panchayat Secretary
First Published on: 29 May 2022 04:43 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News