JIPMER Group B Nursing Officer Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जबरदस्त मौका है. जी हां, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, जिपमेर (Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research, JIPMER) पुदुचेरी ने कई पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. ऐसे में चलिए इस नौकरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं.
JIPMER Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण
इस नौकरी प्रक्रिया के तहत जिपमेर (JIPMER) पुदुचेरी में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 433 पदों को भरेगा. इन पदों पर ग्रुप बी के तहत भर्ती की जायेगी. ऐसे में नर्सिंग का कोर्स कर चुके ऐसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये एक शानदार मौका है. इस प्रक्रिया के तहत कुल 175 अनारक्षित पदों को भरा जायेगा. वहीं ओबीसी के लिए 116 पद, एससी के लिए 66 पद, एसटी के लिए 33 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 43 पद रिज़र्व किए गए हैं.
JIPMER Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 07 नवंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 01 दिसंबर, 2022
JIPMER Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 1 दिसंबर 2022 को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के लिए छूट दी गई है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक
JIPMER Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में बीएससी/बीएससी ऑनर्स/जीएनएम डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा आवेदनकर्ता के पास नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.
JIPMER Recruitment 2022 के लिए यहां से करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.