अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इसके लिए आप दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं, तो उन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है.
इस बाद की जानकारी इसरो ने अपने एक नोटिफिकेशन द्वारा जारी कर बताया है. उन्होंने अपने नोटिस में बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जूनियर रिसर्च फेलो, रिसर्च एसोसिएट और रिसर्च साइंटिस्ट के 55 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से 8 मई 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह चयनित व्यक्ति को प्रति माह 54 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि उम्मीदवार को इन सभी पदों की नियुक्त की समय अवधि एक वर्ष की होगी. इसके बाद आपके प्रदर्शन के आधार पर 5 साल ( जेआरएफ/आरएस) और वहीं तीन साल के लिए (जेआरएफ/ आरएस) के लिए बढ़ाया जा सकता है.
कुल पदों की संख्या
- इसरो ने जूनियर रिसर्च फेलो के लिए 12पद
- रिसर्च साइंटिस्ट फेलोके लिए 41 पद
- रिसर्च एसोसिएट फेलो के लिए 2पद
ISRO Recruitment 2022 के लिए योग्यता
अगर आप भी इस सभी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास रिमोट सेंसिंग / जीआईएस / रिमोट सेंसिंग और जीआईएस / जियोइंफॉर्मेटिक्स / ज्योमेटिक्स / जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी में एमई / एम.टेक होना और रिसर्च एसोसिएट के लिए उम्मीदवारों के पास बॉटनी/ पर्यावरण विज्ञान/ वाइल्ड लाइफ बायोलॉजी में पीएचडी के साथ एमएससी और बीएससी की डिग्री होना अनिवार्य है.
ISRO Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया
इन सभी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया एक कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर की जाएगी. बता दें कि यह परीक्षा केवल स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग (Screening and shortlisting) के लिए करवाई जाएगी. इसके बाद व्यक्ति को अंतिम परीक्षा इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद ही आपकी नियुक्ति होगी.
इसके बाद उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर देश के अलग-अलग राज्य में नियुक्त किया जाएगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसरो की आधिकारी वेबसाइट nrsc.gov.in से संपर्क कर सकते हैं.