
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट में कई पदों पर भर्ती निकली हैं. दरअसल, बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी, निजी सहायक, रिसर्च एसोसिएट और सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
इन सभी पदों की जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन सभी पदों पर 24 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट की आधिकारी वेबसाइट https://iipmb.edu.in/ पर जाना होगा.
IIPM Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
अगर आप भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (Indian Institute of Plantation Management) के इन सभी पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए. मगर ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इन सभी पदों पर विशेष छूट दी गई है.
IIPM Recruitment 2022 में सैलरी
-
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने अलग-अलग पद के लिए विभिन्न वेतन तय किए हैं. नोटिस के मुताबिक, हर महीने एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 1,39,600 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा अन्य सुविधाओं के साथ आपको कुल सैलरी 1,39,600 से लेकर 2,11,300 रुपए तक होगी.
-
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेडII) पद के लिए उम्मीदवारों को हर महीने 1,01,500 रुपए तक प्राप्त होंगे. जिसमें आपको बाद में 1,01,500 से लेकर 1,67,000 रुपए तक दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : ग्रेजुएट युवाओं के लिए बैंक में निकली 10,000 से ज्यादा भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
-
प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए आपको 47,600 से लेकर 1,51,100 रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि इस पद पर यह सैलरी 1वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-8 के अनुसार दी जाएगी.
-
निजी सहायक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 40,000 से 60,000 रुपए तक दिए जाएंगे. यह सैलरी आपको वर्क एक्सपीरियंस और प्रोफिसिएंसी के आधार पर दी जाएगी.
-
इसके अलावा सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव पद के उम्मीदवारों को हर महीने 25,000 से लेकर 35,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी और वहीं रिसर्च एसोसिएट्स पद के उम्मीदवारों को हर महीने 25,000 से 40,000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा.