अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जॉब पाने का यह सबसे सही समय है. दरअसल, भारतीय नौसेना ने अधिसूचना जारी करके अग्निवीर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से योग्यताओं के बारे में जानकारी हासिल कर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइये इस जॉब के बारे में विस्तार से जानें.
ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
उम्मीदवार 15 जून, 2023 तक इस नौकरी के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर मिल जाएगी. इच्छुक कैंडिडेट इसी वेबसाइट के माध्यम से जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं. इंडियन नेवी में उम्मीदवारों का सेलेक्शन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वहीं, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी इलाके में नियुक्त किया जा सकता है. भारतीय नौसेना ने अग्निवीर पद पर कुल 1365 वैकेंसी निकाली हैं.
यह भी पढ़ें- डाकघर में 12000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास को नौकरी पाने का सुनहरा मौका
अप्लाई करने के लिए ये होना चाहिए क्वालिफिकेशन
अगर क्वालिफिकेशन की बात करें तो इस नौकरी के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं. जिन्होंने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ व फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास किया है. इसके अलावा उनके विषय में केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक का होना आवश्यक है. वहीं, उम्र की सीमा 20-24 साल रखी गई है.
इसके अलावा, चुने गए कैंडिडेट को हर महीने 12 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी. आवेदन की फीस सभी उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये है. इसके साथ 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा. इसके अलावा सबसे अहम बात यह है कि ये जॉब पर्मानेंट नहीं बल्कि कान्ट्रैक्ट बैसिस है. इससे अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके हासिल कर सकते हैं.