अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह जॉब पाने का सबसे सही समय है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने शाखा डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों (ब्रांच पोस्ट मास्टर और सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर) के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इसमें 10वीं पास कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. रिक्तियों की कुल संख्या 12828 है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया 22 मई से ही शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करके तुरंत आवेदन कर सकते हैं. आइये जानें डाक सेवकों को कितनी मिलेगी सैलरी व क्या होगी उम्र की सीमा.
ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
फॉर्म भरने का लास्ट डेट 11 जून है. जो लोग 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और डाक विभाग द्वारा जारी आयु सीमा के भीतर हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. देशभर के 23 सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक के खाली पद भरे जा रहे हैं. डाक विभाग ने पोस्टमास्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष रखी है. कैंडिडेट इससे संबंधित जानकारी आधुकरिक वेबसाइट के जरिए भी हासिल कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.
यह भी पढ़ें- एम्स में निकली भर्तियां, 100000 से ज़्यादा मिलेगा वेतन, जानें कैसे करें अप्लाई
ये है आवेदन शुल्क
इस नौकरी के लिए डाक विभाग में आवेदन करने की शुल्क 100 रुपये रखी गई है. वहीं, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और ट्रांसवुमन आवेदकों को आवेदन के लिए फीस देने की जरुरत नहीं है.
अगर सैलरी की बात करें तो ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर भर्ती होने वाले लोगों को 12000-29380 रुपये मिलेगा. इसके अलावा, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर को हर महीने 10000-24470 रुपये सैलरी दी जाएगी.