बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अवसर है. सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए अपने कई पदों पर समय- समय पर भर्तियां निकालती रहती है. इसी क्रम में भारतीय डाक ने भी अपने पदों को भरने के लिए ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) में वैकेंसी निकाली है.
आपको बता दें कि भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) सहित 38926 पदों के लिए बंपर भर्ती निकली है. इस बाद की जानकारी भारतीय डाक ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताई है. उन्होंने अपने नोटिस में योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी की है. ताकि युवाओं को आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
अगर आप भी भारतीय डाक में सरकारी नौकरी (Government job in india post) करना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए उत्तम है. सभी योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर India Post GDS Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कब से करें India Post GDS Recruitment 2022 के लिए आवेदन
अगर आप भी इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको 5 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो चुकी है.
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 के लिए योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार अगर ग्रामीण डाक सेवक, शाखा पोस्ट मास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको 10वीं पास (गणित ,अंग्रेजी विषय के साथ ) और साथ ही टेक्निकल योग्यता कम से कम 3 माह का कंप्यूटर सर्टिफिकेट किए होना चाहिए.
India Post GDS Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
बाकी सभी सरकारी नौकरी (Government Job) की तरह भारतीय डाक ने भी अपने पदों के लिए एक आयु सीमा तय की है. बता दें कि इन पदों पर सिर्फ वहीं उम्मीदवार कर सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा भारतीय डाक ने अनुसूचित जाति व ओबीसी वर्ग के लिए 5 साल और 3 साल की विशेष छूट दी है.
आवेदन शुल्क
भारतीय डाक (India Post) ने इन पदों के लिए आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं और साथ ही आपको आवेदन करने के लिए शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए भी 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. India Post GDS Recruitment 2022 में आपका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.