बैंकिग के क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. आईबीपीएस (IBPS) के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल देश के 43 ग्रामीण बैकों में 8285 पदों के लिए भर्तियां की जानी हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून 2022 है.
पदों का विवरण (IBPS RRB recruitment 2022 post details )
आईबीपीएस ने कुल 8285 पदों के लिए आवेदन मांगे है जिसमें ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप "B" -ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के पद शामिल हैं.
योग्यता (Qualification IBPS RRB recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी.
उम्र सीमा (IBPS RRB recruitment 2022 )
आईबीपीएस ने इन पदों के लिए उम्र सीमा निर्धारित की है जिसमें ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए न्युनतम आयु 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए न्युनतम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल है. इसके साथ ही ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए न्युनतम आयु 21 साल और अधिकतम 32 साल रखी गई है तो वहीं ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए न्युनतम आयु 18 साल और अधिकतम 30 साल निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (selection process IBPS RRB recruitment 2022)
इन पदों पर चयन प्रिलिम्स परिक्षा (Prelim’s exam), मेन्स परिक्षा (Mains Exam) और साक्षारत्कार (interview) के आधार पर किया जाएगा.
मासिक वेतन (IBPS RRB recruitment 2022 monthly salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार 20 हजार से 50 हजार तक मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : ICAR recruitment 2022 : ICAR -IASRI में निकली है असिस्टेंट पद के लिए भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
कैसे करें आवेदन (How to Apply IBPS RRB recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.