IBPS SO Recruitment 2022: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जी हां, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने देश के अलग-अलग बैंकों में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. ऐसे में बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. तो देरी किस बात की जल्दी से इस बेहतरीन मौके का फायदा उठाएं और झट से आवेदन कर लें. इस लेख में नौकरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं.
IBPS Bharti 2022 के लिए पदों का विवरण
IBPS इस भर्ती अभियान के तहत कुल 710 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (IBPS SO bharti 2022) की नियुक्तियां करने जा रहा है. इसमें आइटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद शामिल हैं.
बात दें कि IBPS SO bharti 2022 की ये भर्ती बैंक ऑफ बरोड़ा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न रिक्त पदों के लिए निकाली गई हैं.
IBPS Bharti 2022 के लिए आयु सीमा
इस पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है.
IBPS Bharti 2022 के लिए योग्यता
आइटी ऑफिसर: इंजीनियरिंग की डिग्री या फिर स्नातक के साथ Doeacc B-Level उत्तीर्ण होना चाहिए.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर: आपके पास संबंधित विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
राजभाषा अधिकारी: हिंदी में पीजी के साथ स्नातक में अंग्रेजी पास किया होना चाहिए. इसके अलावा इस पद के लिए संस्कृत विषय से भी पीजी किया उम्मीदवार आवेदन कर सकता है.
लॉ ऑफिसर: एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया से एडवोकेट के तौर पर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर: स्नातक में HR या फिर संबंधित विषय में दो वर्षीय पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
मार्केटिंग ऑफिसर: स्नातक पास होना चाहिए और साथ ही मार्केटिंग में कम से कम 2 साल का पीजी डिप्लोमा किया होना चाहिए.
IBPS Bharti 2022 के लिए आवश्यक तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 1 नवंबर, 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 21 नवंबर, 2022
IBPS Bharti 2022 के लिए यहां से करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.