हरियाणा के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने कई पदों पर नौकरी निकाली है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्दी ही आवेदन कर लें. तो चलिए जानते हैं इस नौकरी से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख, शैक्षणिक योग्यता, रिक्त विवरण, आयु सीमा और आवेदन कैसे करना है...
रिक्त विवरण
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कृषि विकास अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके द्वारा कृषि विकास अधिकारी के कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा
न्यूनतम- इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र 1 मई 2022 को 18 वर्ष से कम होनी चाहिए
अधिकतम- उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 1 मई 2022 तक 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
वही हरियाणा के आरक्षित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तारीख
उम्मीदवार 16 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JSSC Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का बंपर मौका, ऐसे करें आवेदन
आवेदन शुल्क
इस जॉब के इच्छूक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक हजार रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन भुगतान करना होगा. वहीँ महिलाओं, एससी,एसटी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय की गई है.
योग्यता
कृषि विकास अधिकारी के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कृषि में स्नातक होना आवश्यक है.
कैसे करें आवेदन?
इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.