सरकारी टीचर (Government teacher) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा के शिक्षा विभाग ने राहत की खबर दी है. दरअसल, हरियाणा के माध्यमिक विद्यालयों में परास्नातक शिक्षक (Post Graduate Teacher, PGT) के लिए भर्ती निकाली है.
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए विभाग ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसके मुताबिक, यह भर्ती 22 नवंबर 2022 से शुरू है. यह भर्ती विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की गई है, जिसमें कुल 4476 पीजीटी पदों को भरा जाएगा. आइए इस भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी को विस्तार से इस लेख में जानते हैं कि कैसे आप इसमें आवेदन कर सकते हैं.
HPSC PGT Recruitment के लिए योग्यता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा होगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को बीएड पास किया होना चाहिए. इसके अलावा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या विद्यालयी शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) भी पास होना चाहिए.
ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए आपको संबंधित विषय में पीजी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए होने चाहिए.
नोटिस में यह भी बताया गया है कि उम्मीदवार को कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमएससी या बीई/बीटेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी (MCA) किया होना चाहिए और साथ ही HTET/STET उत्तीर्ण हो.
1711 PGT (कंप्यूटर साइंस) पदों के लिए उम्मीदवारों को बीएड किया होना जरूरी नहीं है. वह इसके बिना भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
PGT पदों के लिए आयु सीमा (Age Limit for PGT Posts)
पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 12 दिसंबर 2022 को 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क तय किया गया है. हरियाणा पीजीटी भर्ती के लिए आपको 1000 रुपए आवेदन शुल्क 12 दिसंबर 2022 तक जमा करना होगा.
ऐसे करें HPSC PGT Recruitment में आवेदन ? (How to apply for HPSC PGT Recruitment?)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिससे वह सरलता से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.