अगर आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी (Goverment Sector Jobs) करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) जिसे HCL के नाम से भी जाना जाता है, ने ट्रेड अपरेंटिस के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2022 तय की गयी है. इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
भर्ती का पूरा विवरण (Full details of recruitment)
पद की कुल संख्या (Total no.of Post) : 96 पद
पद का नाम (Name of Post)
-
इलेक्ट्रीशियन – 22 पद
-
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 2 पद
-
मैकेनिक डीजल – 11 पद
-
वेल्डर (जी एंड ई) – 14 पद
-
फिटर – 14 पद
-
टर्नर / मशीनिस्ट – 6 पद
-
एसी और रेफ्रिजरेशन मैकेनिक – 2 पद
-
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल – 3 पद
-
ड्राफ्ट्समैन सिविल – 1 पद
-
सर्वेयर – 5 पद
-
बढ़ई – 3 पद
-
प्लम्बर – 2 पद
-
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) – 1 पद
-
शॉटफायर/ब्लास्टर (फ्रेशर) – 5 पद
-
मेट (खान) – फ्रेशर – 5 पद
अपरेंटिस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for the post of Apprentice)
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री भी होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें.
अपरेंटिस पद के लिए उम्र सीमा (Age Limit for Apprentice Post)
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. इसकी गणना 1 अप्रैल, 2022 से की जाएगी. इसके अलावा ओबीसी (OBC) वर्ग वालों को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और एससी (SC) व एसटी (ST) वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
अपरेंटिस पद के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Apprentice Post)
इस पद उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियों (Important Dates)
-
आवेदन शुरू होने की तिथि (Application start date) – 18 अप्रैल, 2022
-
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date of Application) - 1 मई, 2022
-
लिखित परीक्षा की तिथि (Written exam date) – 31 जुलाई, 2022 (संभावित)
अपरेंटिस पद के लिए कैसे करें आवेदन (How to Apply for Apprentice Post)
इसके लिए उम्मीदवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर 21 मई 2022 तक आवेदन करना होगा.