Bank of Baroda Recruitment 2024: बैंक की नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने कई खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. BOB की यह भर्ती देशभर के लिए है. इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की तरफ से अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसके अनुसार यह वैकेंसी 7 डिप्टी हेड, डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DBA), डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA) पदों पर निकाली गई है.
अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती में आवेदन करने की तिथि की शुरुआत 20 नवंबर, 2024 और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2024 तक है. ऐसे में आइए इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी यह विस्तार से जानते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 में पदों का विवरण
- उप प्रधान के लिए 1 पद
- रक्षा बैंकिंग सलाहकार (डीबीए) के लिए 5 पद
- उप रक्षा बैंकिंग सलाहकार (डीडीबीए) के लिए 1 पद
- बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती में कुल 7 पदों पर यह भर्ती की जाएगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, ऊपर बताए गए पदों के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न योग्यता होना चाहिए. जैसे कि उप प्रधान पद के लिए बैचलर डिग्री, सीए, एमबीए पास किया होना चाहिए. इसके अलावा रक्षा बैंकिंग सलाहकार (डीबीए) और उप रक्षा बैंकिंग सलाहकार (डीडीबीए) पद के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा और वेतन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तय की गई है. वही, अगर हम वेतन की बात करें, तो भर्ती में रक्षा बैंकिंग सलाहकार (डीबीए) और उप रक्षा बैंकिंग सलाहकार (डीडीबीए) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिवर्ष 24,00,000/- से 18,00,000/- वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?
- बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BOB की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर विजिट करना होगा.
- जहां आपको करियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके समक्ष बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 लिंक ओपन हो जाएगा.
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से दर्ज कर पत्र को सबमिट कर देना है.
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है.