नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो सकता है, दरअसल सर्व शिक्षा अभियान द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट में एक नोटिफिकेशन जारी कर विशेष शिक्षकों के पदों के लिए कुल 1500 पदों पर भर्ती निकाली है. युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. बता दें कि इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
पदों का विवरण (SSA Recruitment 2022)
सर्व शिक्षा अभियान के तहत कुल 1500 पदों को भरा जाना है, जिसके लिए पोस्ट कुछ इस प्रकार है...
स्पेशल एजुकेटर Cerebral Palsy (CP) - 43 पद
स्पेशल एजुकेटर Multiple Disabilities (MD) - 530 पद
स्पेशल एजुकेटर Intellectual Disabilities (ID/MD) - 927 पद
शैक्षिणक योग्यता (SSA Recruitment 2022)
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंको के साथ बीएड की डिग्री या समकक्ष के साथ ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी अनिवार्य है.
मासिक वेतन(SSA Recruitment 2022)
सर्व शिक्षा अभियान के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशल एजुकेटर Cerebral Palsy (CP), स्पेशल एजुकेटर Multiple Disabilities (MD) और स्पेशल एजुकेटर Intellectual Disabilities (ID/MD) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रूपये मासिक वेतन के रुप में दिया जाएगा.
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, और आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए भी उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.