दूरसंचार विभाग में काम करने का आपका सपना अब हो सकता है पूरा. टीसीआईएल (TELECOMMUNICATIONS CONSULTANTS INDIA LIMITED) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के कुल 3 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन की अंतिम तारीख 11 जुलाई 2022 है.
पदों का विवरण TCIL Recruitment 2022
कार्यकारी निदेशक Executive Director (IT & Telecom) के कुल 3 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है
शैक्षणिक योग्यता TCIL Recruitment 2022
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (Electronics and Communication )/ आईटी / कंप्यूटर विज्ञान Computers Science / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रासंगिक क्षेत्र में बीई / बी.टेक / एम.टेक / एमसीए या 4 साल की अवधि के साथ बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होना जरुरी.
मासिक वेतन TCIL Recruitment 2022
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ई9-आईडीए (1,50,000-3,00,000 रुपये) साथ में अन्य भत्ता जैसे एचआरए (HRA), मेडिकल (medical), एलटीसी (LTC), परिवहन भत्ता (TA), भत्तों और पीआरपी कंपनी के नियमों के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया TCIL Recruitment 2022
उम्मीदवारो का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़े : NHAI Recruitment 2022: NHAI में निकली है वेकैंसी, ग्रेजुएट्स के लिए खास मौका
कैसे करें आवेदन TCIL Recruitment 2022
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार TCIL की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें. आवेदन पत्र को भरकर आप “दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, टीसीआईएल भवन, ग्रेटर कैलाश- I, नई दिल्ली - 110048" इस पते पर भेज दें.