Government Job 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में नौकरी करने का सपना देखने वाले के लिए यह अच्छा मौका है. दरअसल, विभाग के द्वारा UPSSSC फार्मासिस्ट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, विभाग ने योग्य उम्मीदवारों के लिए फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) के पद के लिए 1002 रिक्तियों भर्ती निकाली है. अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी, 2024 से शुरू कर दी जाएगी और इस पद में आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2024 तय की गई है.
ऐसे में आइए UPSSSC Pharmacist Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि उम्मीदवार सरलता से घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर पाएं.
UPSSSC Pharmacist Jobs 2024 के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को विज्ञान (जीव विज्ञान या गणित स्ट्रीम) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष परीक्षा और उम्मीदवार को आयुर्वेदिक और यूनानी-तिब्बी चिकित्सा प्रणाली बोर्ड, उत्तर प्रदेश के साथ पंजीकृत किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद किया होना चाहिए.
इसके अलावा उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए और आयुर्वेदिक और यूनानी-तिब्बी मेडिकल सिस्टम बोर्ड, उत्तर प्रदेश के साथ पंजीकृत हो.
साथ ही उम्मीदवार को प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर से 'बी' प्रमाणपत्र प्राप्त किया होना चाहिए.
UPSSSC Pharmacist Jobs 2024 के लिए आयु सीमा
UPSSSC फार्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. ध्यान रहे कि बताई गई उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई, 2024 तक होनी चाहिए.
UPSSSC Pharmacist Jobs 2024 के पदों का वितरण
-
उर वर्ग के उम्मीदवार के लिए - 448 पद
-
अनुसूचित जाति उम्मीदवार के लिए 291 पद
-
अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार के लिए - 37 पद
-
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए - 126 पद
-
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए - 100 पद तय किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, वेतन 56,900 रुपये, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
UPSSSC Pharmacist Jobs 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन?
-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSSSC Pharmacist Jobs 2024 के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-
इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा. फिर पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा.
-
फिर उम्मीदवार को UPSSSC Pharmacist Jobs 2024 के आवेदन पत्र को सही से भरकर और साथ ही अपने जरूरी कागजातों को अटैच करके अपलोड कर देना है.
-
इस तरह से आप सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.