1. Jobs

Gail India Recruitment 2022: गेल इंडिया में निकली एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती

देश की प्रमुख तेल कंपनी में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें कौन कर सकता है इन पदों पर आवेदन...

Quick Job Detail
Organization/Company गेल (इंडिया) लिमिटेड GAIL INDIA LIMITED
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 30 August 2022
Job Valid through: 30 September 2022 *
GAIL India Recruitment for Executive Posts
GAIL India Recruitment for Executive Posts

गेल (इंडिया) लिमिटेडएक महारत्न पीएसयू और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनीगेट -2023 मार्क्स का उपयोग करके एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों को भरने के लिए युवा स्नातक इंजीनियरों की तलाश कर रही है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है.

पदों का विवरण (Post details Gail India recruitment 2022)

गेल इंडिया में निम्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (रासायनिक)

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (सिविल)

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (गेलटेल टीसी/टीएम)

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (बीआईएस)

उम्र सीमा (Gail India recruitment 2022 age limit)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 15 मार्च 2023 तक 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया (Selection process Gail India recruitment 2022)

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता  (Educational qualification Gail India recruitment 2022)

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (केमिकल)- कम से कम 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी इन केमिकल/पेट्रोकेमिकल/केमिकल टेक्नोलॉजी/पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी/केमिकल टेक्नोलॉजी एंड पॉलिमर साइंस/केमिकल टेक्नोलॉजी एंड प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री.

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (सिविल)- कम से कम 65% अंकों के साथ सिविल में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री.

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (गेलटेल टीसी/टीएम) - इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री न्यूनतम 65% अंकों के साथ.

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (बीआईएस) न्यूनतम 65% अंकों के साथ कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और न्यूनतम 65% अंकों के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में 03 वर्ष की मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें : LIC Recruitment 2022: एलआईसी में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन (How to Apply Gail India recruitment 2022)

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: GAIL India Recruitment for Executive Posts
First Published on: 11 September 2022 05:59 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News