1. Jobs

बिना लिखित परीक्षा पाएं गेल इंडिया में तगड़ी सैलरी वाली जॉब, बस दो दिन का है समय

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) लाया है सुनहरा मौक़ा आपके सपनों को साकार करने के लिए. दरअसल गेल इंडिया लिमिटेड ने कई ट्रेडों में एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए सेलेक्ट हुए तो मिनिमम मंथली सैलरी ₹60,000 और मैक्सिमम मंथली सैलरी ₹1,80,000 तक पा सकते हैं. आइये जानते हैं पूरी डीटेल.

Quick Job Detail
Organization/Company गेल (इंडिया) लिमिटेड GAIL INDIA LIMITED
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 13 March 2023
Job Valid through: 15 March 2023 *
कई पदों पर निकली वैकेंसी
कई पदों पर निकली वैकेंसी

आप अगर बीआईएस, केमिकल, सिविल जैसे विषयों में ग्रेजेएट हैं तो यह मौक़ा हाथ से जाने न दें. गेल को ऐसे ही उम्मीदवारों की तलाश हैं.जैसा कि आपने हेडलाइन में पढ़ा, इस जॉब के लिए किसी भी लिखित परीक्षा से होकर नहीं गुज़रना होगा. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह अच्छी ख़बर हो सकती है.

पदों की संख्या और अंतिम तिथि-

गेल इंडिया लिमिटेड ने 47 एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है. जिनमें एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी (केमिकल) 20, एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी (सिविल) 11, एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी (गेलगेट) 8 और एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी (बीआईएस) के लिए 8 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अगर आप गेल इंडिया में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो जल्द ही आवेदन करिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है.

सेलेक्शन प्रक्रिया-

एप्लिकेशन के बाद उम्मीदवारों का चयन गेट- 2023 (GATE-2023) के अंको के अनुसार होगा. 

शैक्षणिक योग्यता

  • एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी (केमिकल) पद के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ केमिकल, पेट्रोकेमिकल या केमिकल टेक्नोलॉजी या पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग या बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

  • एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी (सिविल) पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 65% अंकों के साथ सिविल विषय में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

  • एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी (गेलगेट टीसी/टीएम) के 8 पदों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार में ग्रेजुएशन की डिग्री मिनिमम 65अंकों के साथ होनी चाहिए.

  • एग्ज़िक्यूटिव ट्रेनी (बीआईएस) के ख़ाली पदों के के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास कम से कम 65% अंकों के साथ इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग बैचलर डिग्री या 60% अंकों से साथ बैचलर डिग्री और MCA में न्यूनतम 65% अंकों के साथ 3 साल की मास्टर डिग्री का होना ज़रूरी है.

ये भी पढ़ेंः गेल इंडिया दे रहा नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इस तारीख तक करें आवेदन

आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

ज़्यादा जानकारी के लिए गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL INDIA LIMITED) की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें.

उम्मीद है आपको जॉब से जुड़ी हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी. करियर से जुड़े ऐसी और ख़बरों के लिए कृषि जागरण के साथ जुड़े रहिए.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: gail india limited is hiring on various post on attractive salary
First Published on: 13 March 2023 12:37 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News