कॉलेज में प्रोफेसर बनने का आपका सपना अब हो सकता है पूरा, बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कुल 148 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वेकैंसी निकाली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आवेदन की अंतिम तारीख 2 जुलाई 2022 है.
पदों का विवरण (Post details DU recruitment 2022)
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुल 124 पदों पर वेकैंसी निकाली गई है, जिसमें-
वनस्पति विज्ञान (Botany) 12 पद, अर्थशास्त्र (Economics) 6 पद, केमिस्ट्री (Chemistry) 22 पद, कॉमर्स (Commerce)15 पद, हिंदी (Hindi) 6 पद, अंग्रेजी (English) 11 पद, गणित (Mathematics) 12 पद, इतिहास (History) 12 पद, फिजिक्स (Physics) 27 पद, फिलॉसफी (Philosophy) 01 पद, संस्कृत (Sanskrit) 03 पद, राजनीति विज्ञान (Political Science) 07 पद, जूलॉजी (Zoology)11 पद, और सांख्यिकी (Statistics) के 05 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification DU recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंकों के साथ में स्नातकोत्तर (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास में यूजीसी (UGC) या सीएसआईआर (CSIR) नेट की भी योग्यता होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया (selection process DU recruitment 2022)
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग (screening) और साक्षात्कार (interviews) के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (application charge DU recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग (Gen) , ओबीसी (OBC) और ईडब्लू एस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
यह भी पढ़े: AIIMS Recruitment 2022: एम्स बिलासपुर में निकली है 123 पदों पर जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन (How to Apply DU recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.