Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले देश के युवाओं के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने बुक बाइंडर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, स्वीपर और सफाई कर्मचारी आदि 40 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 20 मार्च, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और वहीं इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2024 है.
DSSSB Recruitment 2024 में चयनित उम्मीदवारों का नौकरी का स्थान दिल्ली होगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो आइए DSSSB Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से जानते हैं...
DSSSB Recruitment के लिए शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित पदों में डिप्लोमा भी किया होना चाहिए.
आयु सीमा
विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा आयु में विशेष छूट दी गई है.
वेतन
ऊपर बताए गए पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने विभाग के द्वारा 21,000 रुपये से लेकर 81,000 रुपये तक दिए जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार को अन्य सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होगी.
DSSSB Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
-
सामान्य उम्मीदवारों के लिए के लिए 100 रुपये
-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें: हेड टीचर की 40 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, वेतन 35,000 रुपये, ऐसे करें जल्द आवेदन
ऐसे करें DSSSB Recruitment 2024 में आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DSSSB Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए Delhi Subordinate Services Selection Board की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करें.
नोट: DSSSB Recruitment 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए प्राप्त करने के लिए विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.