Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कई रिक्त पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट के करीब 137 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि यह भर्ती सहायक रजिस्ट्रार के पद 11, वरिष्ठ सहायक के पद 46 और सहायक पद के लिए 80 पदों पर योग्य उम्मीदवार के आवेदन मांगे हैं. आइए इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
- सहायक रजिस्ट्रार: स्नातकोत्तर डिग्री (Postgraduate)
- वरिष्ठ सहायक: स्नातक डिग्री (Graduate)
दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 32 से 40 वर्ष तय की गई है. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में विशेष छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
- सामान्य/अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 1,000 रुपये
- ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, महिला उम्मीदवार के लिए 800 रुपये
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के लिए 600 रुपये
चयन प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, कौशल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन करना होगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती में ऐसे करें आवेदन?
- इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करें.
- "दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2024" के लिंक पर क्लिक करें.
- ध्यान रहे कि नोटिफिकेशन पढ़कर अपनी पात्रता जांचें.
- आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें.
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें फॉर्म को सबमिट कर दें.
नोट: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा अवसर है. अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.