1. Jobs

CSL JOBS 2022: लेबोरेटरी असिस्टेंट और दूसरे पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया , जानिए क्या है अंतिम तिथि

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL ) ने सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है जिसकी अंतिम तिथि 6 जून 2022 है.

Quick Job Detail
Organization/Company कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड Cochin Ship Yard Limited
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 18 May 2022
Job Valid through: 06 June 2022 *
CSL
CSL BHARTI 2022

अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये CSL के द्वारा 261 पदों पर निकाली गयीं भर्ती आप ही के लिए है. जिसमें सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैनजूनियर टेक्निकल असिस्टेंटअसिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले को  6 जून 2022  से पहले ही आवेदन करना होगा और साथ ही आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है. आवेदन प्रक्रियाशैक्षणिक योग्यताअनुभवचयन प्रक्रिया और अन्य विवरण यहां देखें

रिक्त पदों की संख्या:

  • सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकलइलेक्ट्रॉनिक्स) – पद 

  • जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकलइलेक्ट्रॉनिक्स) - 4 पद

  • जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एबीएपी) - 1 पद 

  • लेबोरेटरी असिस्टेंट (मैकेनिकल) - 1 पद 

  • लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल ) - 1 पद 

  • स्टोर कीपर - 4 पद

  • जूनियर कमर्शियल असिस्टेंट - 2 पद

  • असिस्टेंट - 7 पद 

  • वेल्डर कम फिटर (Weldor (गैस और इलेक्ट्रिक)प्लंबरमैकेनिक मोटर व्हीकलफिटरशीट मेटल वर्कर)- 206 पद

  • फिटर (इलेक्ट्रिकलइलेक्ट्रॉनिक्स) - 16 पद

  • शिपराइट वुड - 3 पद

आयु सीमा:

आवेदन करने वाले की उम्र 35 वर्ष  से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन बारे में जानकारी:

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद प्रूफ के लिए उसकी एक कॉपी अपने पास रखें.

आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है वहीं  SC/ST और PWD वर्ग के लोगों के लिए आवेदन करना बिलकुल मुफ्त है.

शैक्षणिक योग्यता:

 इस भर्ती प्रक्रिया में अलग- अलग पदों पर आवेदन करने के लिए उससे सम्बंधित जुड़ा तीन साल का डिप्लोमा होना जरुरी हैजिसका विवरण कुछ इस प्रकार है:

सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैनजूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (ABAP), सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन- इन तीनों पदों के लिए  स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल,इलेक्ट्रॉनिक्स या फिर  इंस्ट्रुमेंटेशन में तीन साल का इंजीनियरिंग 60 प्रतिशत अंकों के साथ  डिप्लोमा होना जरुरी है.

 लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल):

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (Chemistry) में न्यूनतम 60% अंको के साथ ग्रेजुएशन (बीएससी) होना जरुरी है.

स्टोर कीपर:

 स्टोर कीपिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन  (मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल) होना चाहिए.

 जूनियर कमर्शियल असिस्टेंट: 

 स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल से कमर्शियल प्रैक्टिस में तीन साल का डिप्लोमा.

 
ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: CSL JOBS 2022: Application process started for Laboratory Assistant and other posts, know what is the last date
First Published on: 18 May 2022 03:17 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News