Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपनी सीआरपीएफ भर्ती 2024 को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक (Sub-Inspector/Motor Mechanic) के करीब 124 पदों पर सीआरपीएफ की यह भर्ती निकाली गई है. यह वैकेंसी देशभर के लिए है.
इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ भर्ती 2024/ CRPF Recruitment 2024 में आवेदन करने की तिथि 9 अक्टूबर, 2024 से शुरू होकर 8 दिसंबर, 2024 तक अंतिम तिथि है.
सीआरपीएफ भर्ती 2024 के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को के पास मैकेनिक मोटर व्हीकल में आईटीआई प्रमाण पत्र या तीन साल की अप्रेंटिसशिप पूरी की होनी चाहिए.
आयु सीमा और वेतन
विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है. वही, चयनित उम्मीदवारों को इन पदों के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उम्मीदवार बोर्ड द्वारा लेवल-6 ( रु. 35,400/- से रु. 1,12,400/- ) का वेतन हर महीने दिया जाएगा.
सीआरपीएफ भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन ?
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को CRPF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां से इच्छुक उम्मीदवार सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.