
सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 9 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी निकली है. इसके लिए सीआरपीएफ ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हालांकि इसके लिए फिलहाल आवेदन नहीं शुरू किया गया है. लेकिन बस कुछ ही दिनों में ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जायेगा. इस लेख में नीचे भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है.
पदों का विवरण
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ये भर्तियां कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के 9212 हजार पदों पर करेगा. ये भर्तियां महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों के लिए निकाली गई हैं. इसके तहत पुरुष उम्मीदवारों के लिए 9105 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 107 पदों पर भर्तियां निकली हैं. यह वैकेंसी मिनिस्ट्री ऑफ ऑफिस अफेयर्स, ऑफिस ऑफ द इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, छत्तीसगढ़ सेक्टर, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने निकाली हैं.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 27 मार्च, 2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल, 2023
कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख- 20 जून, 2023 से 25 जून, 2023
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (टेंटेटिव) की अनुसूची जारी होने की तारीख- जुलाई में होने की संभावना
चयन प्रक्रिया
सीआरपीएफ भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी.
सैलरी
सीआरपीएफ के इन पदों का वेतनमान पे लेवल 3 के अनुसार किया जायेगा. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 21,700- 69,100 रुपये दिया जायेगा.
आयु सीमा
सीआरपीएफ के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के लिए छूट दी जायेगी.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः हेड कॉन्स्टेबल, ASI के पदों पर 1400 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों द्वारा आवदेन केवल ऑनलाइन ही लिया जायेगा. इसके अलावा कोई और आवेदन मोड स्वीकार्य नहीं किया जायेगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवदेन करना चाहते हैं वो आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.