
CRPF Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी CRPF, हेड कॉन्स्टेबल या एएसआई की तैयारी करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार ने एक नोटिस जारी किया है, जो उम्मीदवार सालों साल से तैयारी कर रहें और आश लगा के बैठे हैं. अब वो उम्मीदवार निराश नहीं होंगे. क्योकि सरकार ने इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी की सीआरपीएफ( CRPF) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल ) के पदों पर 1400 से अधिक भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है.
बता दें कि, सरकार द्वारा अधिसूचना जारी (सं.No.A.VI.19/2022-Rectt-DA-3) के अनुसार एएसआइ (स्टेनो) के पदों पर 143 भर्ती और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर 1315 भर्ती की सूचना जारी की है और साथ ही पदों समेत कुल 1458 पदों पर भर्ती की जानी है.
CRPF Recruitment 2023 : CRPF में ASI हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास की होनी चाहिए.
-
कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग जो कि 30 शब्द प्रति मिनट तक होनी चाहिए.
-
अंग्रेजी में टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
-
ASI स्टेनो पदों के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास के साथ 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक शॉर्टहैंड टाइपिंग भी आनी चाहिए.
-
इसके अलावा उम्मीदवार को 50 मिनट में अंग्रेजी में या 65 मिनट में हिंदी में ट्रांस्क्रिप्शन की सक्षत जानकारी होनी चाहिए.
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि-
इस भर्ती में आवेदन की करने की तारीख 4 जनवरी 2023 से शुरू होनी है. जो अंतिम तारीख 25 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी.
सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल, एएसआइ भर्ती के लिए आयु सीमा
-
योग्य उम्मीदवार की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
-
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 25 जनवरी 2023 तारीक को 18 वर्ष से कम 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
-
उम्मीदवारों को फॉर्म सबमिट करते टाइम 100 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा.
-
SC, ST उम्मीदवारों के लिए कोई भुगतान राशि नहीं है.
ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, सैलरी 1,10,000 रुपए
सीआरपीएफ में एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल की भर्तियों में आवेदन कैसे करें ?
इच्छुक उम्मीदवार या योग्य उम्मीदवार के लिए सीआरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल एएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराए है.