केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है. जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं और पिछले कई साल से इस भर्ती का इंतजार कर रहें हैं, उनके लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है. उम्मीदवारों को एसआई और एएसआई के लिए आवेदन करना होगा.
सीआरपीएफ भर्ती के लिए पदों की संख्या
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कुल 212 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सीआरपीएफ भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
इन सभी पदों के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तिथि 21 मई तक रखी गई है.
सीआरपीएफ भर्ती के लिए पद
-
सब-इंस्पेक्टर (आरओ): 19
-
सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 7
-
सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 5
-
सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20
-
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 146
-
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन): 15
सीआरपीएफ भर्ती के लिए आयु सीमा
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 30 वर्ष के बीच रखी है.
सीआरपीएफ भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा, इसके बाद ही उनका चयन पूर्ण रुप से किया जाएगा.
सीआरपीएफ भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
आप सबसे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, यहां पर आपको होम बटन पर आवेदन का एक लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप यहां पर सभी जानकारियां भर दें. फार्म भरने के बाद इसमे मांगे गए सभी दस्तावेज को भी अपलोड करके फार्म को सबमिट कर दें. अपनी जरुरत के लिए भरे गए फार्म की एक फोटोकॉपी प्रिंट कराकर अपने पास रख लें.