हर इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है कि वह गेट परीक्षा पास करे और सरकारी पीएसयू में नौकरी हासिल करे. इसके चलते देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर बंपर भर्तीयां निकाली हैं, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरु हो रही है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है.
पदों का विवरण (COAL India recruitment 2022 post details )
कोल इंडिया ने कुल 1050 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें-
माइनिंग (Mining) – 699 पद
सिविल (Civil) – 160 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन (electronics and telecommunication) – 124 पद
सिस्टम और ईडीपी (system and EDP) – 67 पद
उम्र सीमा (COAL India recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification COAL India recruitment 2022)
माइनिंग (Mining), सिविल (Civil) और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन (electronics and telecommunication) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीई/बीटेक/बीएससी में 60 फीसदी अंक होने चाहिए.
सिस्टम और ईडीपी (system and EDP) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीई/बीटेक/बीएससी में कम्प्यूटर साइंस की डिग्री में 60 फीसदी अंकों का होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया (selection process COAL India recruitment 2022)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन गेट (GATE) -2022 परिक्षा पर अर्जित अंकों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (COAL India recruitment 2022 application charge)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग ओबीसी तथा इडब्युएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 रूपये तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम उम्मीदवारों / कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
यह भी पढ़ें: NALCO Recruitment 2022: नालको में निकली है वैकेंसी, 2 लाख रुपये होगा मासिक वेतन
मासिक वेतन (COAL India recruitment 2022 monthly salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार 2 लाख रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply COAL India recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया (COAL India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. वैकेंसी से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.