
Government Jobs: सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि उनको सही समय पर सही जानकारी नहीं मिल पाती और जॉब हाथों से निकल जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हम लेकर लाए है आपके लिए ऐसी जानकारी जिसको पढ़ते ही आपके चेहरे पर खुशी आ जायगी. दरसअल, छत्तीसगढ़ में विकास विस्तार अधिकारी CG Vyapam Recruitment, ADEO Recruitment , पदों पर निकली बंपर भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गई है.
वहीं, उमीदवारों की उम्र 20 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए और आरक्षित वर्ग के उमीदवारों एज लिमिट में छूट दी जाएगी. आइए इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी यहां विस्तार से जानें...
शक्षणिक योग्यता
जो अभ्यर्थी इन जॉब्स के लिए आवेदन कर रहे हैं. उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री या डिप्लोमा धारकों को श्रेष्ठता दी जाएगी. मेरिट लिस्ट 85% अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार की जाएगी, जबकि ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री/डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त 15 अंक दिए जाएंगे. इस प्रोसेस के तहत आपकी आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (CG Vyapam ADEO Recruitment 2025)
- पहले स्टेप में आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- दूसरे स्टेप में Recruitment सेक्शन में ADEO 2025 लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- तीसरे स्टेप में आपको आवेदन पत्र भरना है.
- चौथे स्टेप में जिन डॉक्यूमेंट को मांगा गया है सावधानी पूर्वक अपलोड करें
- पांचवे स्टेप में शुल्क भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करे और फॉर्म का एक प्रिंट फॉर्म अपने पास रख लें.
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
- अधिसूचना जारी होने की तिथि 2 अप्रैल, 2025 है.
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 7 अप्रैल है.
- वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई बतायी जा रही है.
- अगर आपके फॉर्म में कहीं गलती हो गयी है तो आवेदन सुधार विंडो खोली जायगी 3 मई को.
- आवेदन सुधार विंडो बंद होगी 5 मई को.
- साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 6 जून है.
- परीक्षा होने की तिथि 15 जून है.
महत्वपूर्ण लिंक
अगर आपको इन सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर विजिट करें
लेखक: रवीना सिंह