आयुर्वेदिक साइंसेज में अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए उत्तम है. दरअसल, सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences) ने अपने रिसर्च ऑफिसर (Research officer) के खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इस बात की जानकारी विभाग ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताई है. जिसमें उन्होंने बताया कि विभाग रिसर्च ऑफिसर पद के लिए कुल 38 पदों पर भर्तियां करेगा. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
आवेदन की तिथि (Date of application)
विभाग के नोटिस के मुताबकि, फिलहाल इस पद के लिए ऑनाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2022 तक चलेगी. इस दौरान उम्मीदवार सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CCRAS Recruitment 2022 के पदों का वितरण (Distribution of posts)
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज ने कुल 38 पदों को विभिन्न पदों में बांटा है. जो कुछ इस प्रकार से है.
-
5 पद रिसर्च ऑफिसर के लिए
-
25 पद फार्मासिस्ट के लिए
-
8 पद पंचकर्म के लिए
आयु सीमा (Age Range)
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज ने इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा भी तय की है. बता दें कि रिसर्च ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए और वहीं फार्मासिस्ट व पंचकर्म पद (Pharmacist and Panchakarma Posts) के लिए उम्मीदवारों का आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: नेशनल हेल्थ मिशन में निकली 190 पदों पर भर्ती, 35 हजार रुपए होगा वेतन
CCRAS Recruitment 2022 की चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की परीक्षा (Interview test) को पास करना होगा. इसके बाद इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.