10वीं व 12वीं पास युवाओं के लिए है खुशखबरी. दरअसल इंडियन कोस्ट गार्ड में नविक और यंत्रिक के कुल 322 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details Indian Coast Guard recruitment 2022)
इंडियन कोस्ट गार्ड के कुल 322 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
नविक (सामान्य ड्यूटी) 225 पद
नविक (घरेलू शाखा) 40 पद
यंत्रिक (यंत्रिक) 16 पद
यंत्रिक (विद्युत) 10 पद
यंत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) 09 पद
उम्र सीमा (Indian Coast Guard recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 22 साल के बीच निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection process Indian Coast Guard recruitment 2022)
इन पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification Indian Coast Guard recruitment 2022)
इंडियन कोस्ट गार्ड नविक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं व 12वीं पास होना अनिवार्य है. तो वहीं यंत्रिक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होने के साथ संबंधित विषय में डिपलोमा की डिग्री होनी भी अनिवार्य है.
मासिक वेतन (Monthly salary Indian Coast Guard recruitment 2022)
नविक के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. जबकि यंत्रिक के पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए 29,200 रुपए मासिक वेतन निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए ITBP में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, वेतन 1,12,400 रुपए
कैसे करें आवेदन (How to Apply Indian Coast Guard recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgept/ पर जाकर तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.