पुणे में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका. बता दें कि पुणे नगर निगम, ने नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट लीगल ऑफिसर, क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट एनकॉर्चमेंट इंस्पेक्टर के कुल 448 पदों पर वैकेंसी निकाली है. पीएमसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2022 है.
पदों का विवरण (Post details PMC recruitment 2022)
कुल 448 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिनमें-
-
असिस्टेंट लीगल ऑफिसर (Assistant Legal Officer-)- 04 पद
-
क्लर्क टाइपिस्ट (Clerk Typist) – 200 पद
-
जूनियर इंजीनियर (सिविल) (Junior Engineer (Civil)) – 135 पद
-
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) (Junior Engineer (Mechanical)) – 05 पद
-
जूनियर इंजीनियर (ट्रैफिक प्लानिंग) (Junior Engineer (Traffic Planning)) – 04 पद
-
असिस्टेंट एनकॉर्चमेंट इंस्पेक्टर (Assistant Encroachment Inspector) – 100 पद
उम्र सीमा (PMC recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application charge PMC recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए तथा आरक्षित वर्ग के उम्मादवारों को 800 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे.
मासिक वेतन (Monthly salary PMC recruitment 2022)
इन पदों पर चयनित उम्मादवारों को 1.5 लाख रुपए मासिक वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Sainik School Recruitment 2022: युवाओं के लिए सैनिक स्कूल में निकली टीचर की वैकेंसी, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन (How to Apply PMC recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पुणे महानगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.