आज के समय में ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. ताकि वह देश की सेवा के साथ एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके. अगर आप भी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने योग्य उम्मीदवारों के लिए ड्रग इंस्पेक्टर पद की भर्ती निकाली है.
इसके लिए विभाग ने एक विज्ञापन भी जारी किया है, जो संख्या Advt No: 09/2022 के तहत जारी हुआ है. आपको बता दें कि ड्रग इंस्पेक्टर पद की यह भर्ती कुल 55 पदों के लिए की जा रही है. तो आइए BPSC Drug Inspector Recruitment 2022 से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी को विस्तार से जानते हैं.
BPSC Drug Inspector Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
-
ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2022
-
आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2022 तक है.
BPSC Drug Inspector Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और वहीं सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आय़ु में विशेष छूट दी गई है.
योग्यता (Qualification)
BPSC Drug Inspector Recruitment 2022 के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी या फिर फार्मास्युटिकल साइंस से डिग्री पास की होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास क्लीनिकल Pharmacology या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलाइजेशन भी होना बेहद जरूरी है.
ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन शुल्क (Application fee for the post of Drug Inspector)
इस भर्ती के लिए विभाग ने विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किए हैं. जो कुछ इस प्रकार से हैं.
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क
आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क है.
ये भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, वेतन 69,100 रुपए
BPSC Drug Inspector Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन ?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को इस पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ध्यान रहे कि आवेदन से पहले एक बार विज्ञापन में दी गई सभी सूचना को जरूर पढ़ें.