BPSC Assistant Engineer Jobs: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने Assistant Engineer के लिए करीब 118 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. ताकि उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को जानकर आवेदन कर सके.
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी किए गए BPSC Assistant Engineer अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2024 है. ऐसे में आइए इस भर्ती से जुड़ी से भी जानकारी को विस्तार से जानते हैं...
BPSC Assistant Engineer के लिए योग्यता
BPSC Assistant Engineer पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल या फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री की होनी चाहिए. अगर आपके पास यह डिग्री नहीं है, तो आप इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते हैं.
आयु सीमा
विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, BPSC Assistant Engineer पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है.
वेतन
Assistant Engineer पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा हर महीने करीब 54,000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को सरकार से मिलने वाली सरकारी सुविधा भी प्राप्त होगी.
चयन प्रक्रिया
Assistant Engineer के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा को पास करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों के कागजातों का सत्यापन किया जाएगा.
BPSC Assistant Engineer के लिए आवेदन शुल्क
बिहार के Assistant Engineer पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 200 रुपये तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
BPSC Assistant Engineer में ऐसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSC Assistant Engineer के पद पर आवेदन करने के लिए उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
नोट: BPSC Assistant Engineer Recruitment से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना को पढ़ सकते हैं.