SHS Bihar Ophthalmic Assistant Recruitment 2024 : नौकरी की तलाश युवाओं के लिए यह समय काफी अच्छा है. बिहार में नेत्र सहायक के कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (एसएचएस बिहार) ने अधिसूचना भी जारी की है, जिसके मुताबिक, नेत्र सहायक के लिए करीब 220 पद रिक्त है. वही, इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 तक है.
एसएचएस बिहार नेत्र सहायक पद के लिए शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास आई.एस.सी. (जीव विज्ञान या गणित) / 10 + 2 (जीव विज्ञान या गणित) के साथ ऑप्टोमेट्री में 2 साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए. साथ ही नेत्र सहायक के रूप में 2 साल का प्रशिक्षण भी होना चाहिए तभी इस भर्ती में आप सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. व
वेतन
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने विभाग के द्वारा हर महीने 15,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा अन्य कई सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को एसएचएस बिहार नेत्र सहायक पद पर चयनित होने के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन आदि परीक्षा को पास करना होगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. जो कुछ इस प्रकार से हैं.
- महिला, पीडब्ल्यूबीडी, बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये
- यूआर/ईडब्ल्यूएस, बीसी/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये
आवेदन प्रक्रिया
बिहार में नेत्र सहायक पद पर आवेदन करने के लिए पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबासइट पर विजिट करना होगा. जहां आपको SHS Bihar Ophthalmic Assistant Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र को प्राप्त करना है. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर फॉर्म को जमा कर देना है. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर प्रक्रिया को पूरा करना होगा.