देश के प्रतिष्ठित विश्व्विद्यालय बनारस हिन्दू विश्विद्यालय(BHU) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती करने के लिए इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में लिखा गया है कि आवेदन करने की इच्छा रखने वाले आधिकारिक वेबसाइट iucte.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
महत्वपूर्ण तिथियां(Important date)
-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 सितंबर तय की गई है.
-
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दस्तावेजों को फाइनल हार्ड कॉपी के साथ जोड़कर आईयूसीटीई के कार्यालय में 8 अक्टूबर तक भेजना होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जल्द करें आवेदन
आवेदन शुल्क(Application fee)
-
सामान्य वर्ग( General), पिछड़ा वर्ग(OBC) और आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग( EWS) के लोगों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा.
-
अनुसूचित जाति(SC),अनुसूचित जनजाति(ST), दिव्यांग(PWD) और महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता(Education qualification)
प्रोफेसर - संबंधित विषय में पीएचडी होने के साथ-साथ कम से कम 10 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव और पेपर या किताब प्रकाशित होना जरुरी है.
एसोसिएट प्रोफेसर - संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री के साथ 8 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है.
प्रोफेसर- संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ यूजीसी नेट एक्जाम का पास सर्टिफिकेट होना जरुरी है.
सैलरी(Salary)
प्रोफेसर- इस पद पर चयन होने के बाद 1,44,200 से 2,18,200 के बीच सैलरी दी जाएगी.
एसोसिएट प्रोफेसर- इस पद पर चयन होने के बाद 1,31,400 से 2,17,100 के बीच सैलरी दी जाएगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर- चयन होने के बाद 57,700 से 1,82,400 के बीच सैलरी दी जाएगी.
इसके जानकारी प्राप्त करन के लिए IUCTE के द्वारा जारी http://iucte.ac.in/download/Advt.No.02.pdf इस विज्ञापन की लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं.