अगर आपके पास आईटीआई की डिग्री है, तो आप भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी में काम कर सकते हैं. बता दें कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटे (BHEL) ने नोटिफिकेशन जारी कर अपरेंटिस के कुल 184 पदों पर वेकैंसी निकाली है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून 2022 है.
पदों का विवरण (BHEL recruitment 2022 post details )
अपरेंटिस के लिए कुल 184 पदों पर वेकैंसी निकाली गई है, फिटर 65, टर्नर 19, मशीनिस्ट 43, वेल्डर 20, इलेक्ट्रीशियन 26, ड्राफ्टमैन (मैक।) 2, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 1, मोटर मैकेनिक वाहन 1, बढ़ई 1 और फाउंड्रीमैन के 6 पद शामिल हैं.
उम्र सीमा (BHEL recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1 जून 2022 तक आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification BHEL recruitment 2022)
इन पदों के लिए आईटीआई (ITI) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया selection process BHEL recruitment 2022
उम्मीदवारों का चयन लिखित परिक्षा तथा और साक्षात्कार (interview) के आधार पर किया जाएगा.
मासिक वेतन BHEL recruitment 2022 monthly stipend
सभी चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान अप्रेंटिसशिप दिशानिर्देशों के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़े : TCIL Recruitment 2022: टीसीआईएल में निकली आईटी एवं दूरसंचार के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
कैसे करें आवेदन (How to Apply BHEL recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के नोटिफिकेशन का रुख करें.