सरकारी क्षेत्रों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर हैं. जी हाँ... हाल ही में अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने फिशरी अधिकारी और एक्सटेंशन अधिकारी पदों के लिए नियुक्तियां जारी की गई हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन तिथि
जो भी योग्य उम्मीदवार इन अधिकारी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग में इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 12 मई, 2022 से शुरू हो चुकी है, जो कि 17 जून 2022 तक जारी रहेगी.
पद, नाम और संख्या
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) की तरफ से फिशरी अधिकारी और एक्सटेंशन अधिकारी पद पर कुल 5 पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किये गए हैं.
योग्यता
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) की तरफ से इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मत्स्य पालन यानि BFSC में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) की तरफ से इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार की न्यूनतन आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. वही अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
ये रहा इसका डायरेक्ट लिंक- appsc.gov.in
इस लिंक को ओपेन करने के बाद यहां पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां ध्यानपूर्वक भरनी होंगी. इस तरह आप आवेदन पत्र भरने की सारी प्रक्रिया पूरी कर पायेंगे और आपका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़िए:टेक महिंद्रा इंटर्नशिप 2022 में निकली वैकेंसी, जानिए वेतन, प्रक्रिया और पात्रता
आवेदन शुल्क
विभाग की तरफ से इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपए तय की गई हैं.
वेतन
विभाग की तरफ से इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन PAY मैट्रिक्स Level - 6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 तक दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा द्वारा किया जायेगा.