छत्तीसगढ़ राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, दरअसल बीसीआईएल ने नोटिफिकेशन जारी कर एम्स (AIIMS) बिलासपुर के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिसमें कलर्क , तकनीशियन समेत कुल 123 पदों पर वेकैंसी निकाली गई हैं, आपको बता दें कि इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून, 2022 है.
पदों का विवरण (Post details AIIMS Bilaspur recruitment 2022)
एम्स बिलासपुर में कुल 123 पदों पर नियुक्ति की जानी है जिसमें-
लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk) - 18 पद, लाइब्रेरियन ग्रेड (Librarian Gr-III)– 01 पद, स्टेनोग्राफर (Stenographer)– 05 पद, जूनियर वार्डन (Junior Warden) – 03 पद,स्टोर कीपर (Store Keeper)– 08 पद, जेई (इलेक्ट्रिकल) (J.E. (Electrical)) – 02 पद, जेई (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजरेशन) J.E. (AC & R) – 01 पद, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator) - 01 पद, योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) – 02 पद, एमएसएसओ जीआर (MSSO Gr-II) – 03 पद, फार्मासिस्ट (Pharmacist)– 03 पद समेत अन्य 76 पदों पर भर्तियां निकाली है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification AIIMS Bilaspur recruitment 2022)
AIIMS के इन विभिन्न पदों के लिए योग्यता जानने के लिए बीसीआईएल(BCIL) का नोटिफिकेशन देखे.
चयन प्रक्रिया (selection process AIIMS Bilaspur recruitment 2022)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परिक्षा (Written Examination) और साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (application charge AIIMS Bilaspur recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी (OBC), महिला उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के रुप में अदा करने होंगे, तो वहीं एससी/ एसटी तथा EWS वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है.
यह भी पढ़े : Railway recruitment 2022: वेस्टर्न रेलवे ने निकाली अपरेंटिस के पदों के लिए बंपर भर्तियां, जानें पूरी प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन (How to Apply AIIMS Bilaspur recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए BCIL की वेबसाइट www.becil.com पर जाएं. करियर सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म (ऑनलाइन) पर क्लिक करें. दिए गए फार्म में मांगी जानकारी सलंग्न करके आवेदन फार्म जामा कर दें. वेकैंसी की अधिक जानकारी पाने के लिए जारी नोटिफिकेशन का रूख करें.