यदि आप भी सरकारी विभाग में करना चाहते है नौकरी तो आपके लिए है अच्छा मौका बता दें कि कृषि मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर सिस्टम मैनेजर के पद के लिए वेकेंसी निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन फार्म भर कर उसे दिए गए पते पर भेज दें. जानें वेतन और शैक्षिणक योग्यता के बारे में.
पद विवरण (Job Details)
पद की संख्या 1
पद का नाम सिस्टम मेनेजर
पोस्टिंग स्थान दिल्ली
वेतन
सिस्टम मेनेजर के पद के लिए चयनित अभियुक्त को आईएसटीसी के आधार पर वातन 15600-3910/- रुपये, ग्रेड पे 6600/- रुपये के साथ (पीबी-3) (7वें सीपीसी के अनुसार लेवल 11) वेतन दिया जाएगा.
शैक्षिणक योग्यता
कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क प्रबंधन में तीन साल का अनुभव और प्रोग्रामिंग में कौशल (जैसे नेट जावा, सी ++) के साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में एस.ई या एम.टेक.
या
कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क प्रबंधन और प्रोग्रामिंग में कौशल (जैसे नेट जावा, सी ++) में पांच साल के अनुभव के साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में बीई या बीटेक.
उम्र सीमा
सिस्टम मैनेजर के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पद से जुड़े कर्तव्य और जिम्मेदारियां (Role and Responsibilities attached to the post)
-
सिस्टम की जरूरत को निर्धारित करना और हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर, नेटवर्क, डाटा, भंडारण, यूपीएस, बाहरी उपकरणों की खरीद में सहयता देना.
-
केन्द्र की आवश्यकता के अनुसार कंप्यूटर लैब चलाना.
-
विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं के साथ इंटरफेसिंग.
-
डाटा और नेटवर्क सुरक्षा करना आदि.
यह भी पढ़े : हेड कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियां, नहीं देना होगा कोई आवेदन शुल्क!
कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से की जा रही है, नोटिफिकेशन में 2 फार्म दिए गए हैं. जिसे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार द्वारा प्रिंट निकाल लें तथा, मांगी गई जानकारी भर कर उसे “कृषि भवन नई दिल्ली“ के पते पर भेज दें.