आज कृषि का मतलब सिर्फ खेती-बाड़ी और पालन-पोषण नहीं है बल्कि यह एक बहुत बड़ा बाज़ार बन गया है। उपयोगी और ऑर्गेनिकक्वालिटी की खाद हर किसी को चाहिए और इसे बनाना बेहद आसान है।
कैसे बनाएं ऑर्गेनिक खाद
1. सबसे पहले प्लास्टिक के अलावा लोहा, टीन, लकड़ी या किसी और धातु का एक बड़ा बॉक्स या पेटी तैयार कर लें
2. बॉक्स जितना बड़ा होगा उतना बेहतर है।
3. फिर सुबह से लेकर रात तक आपने जो भी फल, सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थ उपयोग किये हैं उनके छिलके उस डिब्बे या बॉक्स में डाल दें। (खाद्य पदार्थों में मांस,अंडा शामिल नहीं है )
4. इसी प्रकार प्रतिदिन आप यह प्रकिया जारी रखें ।
5. हर 10 दिन के बाद इसे पलटते रहें।
6. समय - समय पर यह जांचते रहें कि खाद को बनने में पर्याप्त नमी मिल रही है या नहीं।
7. यह देखना ज़रुरी है कि खाद् बनने में सही मात्रा की नमी
8. यह ध्यान रहे कि बॉक्स को किसी ऐसे स्थान पर रखें जो खुला हो और जहां सूर्य की किरणें अच्छी पड़ती हों । जैसे - छत ।
9. 1 से 2 महिने के भीतर आप देखेंगे की बॉक्स के नीचले स्थान पर खाद् बनना आरंभ हो गई है और 3 महीने के अंदर आपके पास उत्तम क्वॉलिटी की 5 kg खाद तैयार।
10. इस खाद की अहम बात यह है कि यह खाद पूरी तरह प्राकृतिक और कृषि के लिए अति उत्तम है।
Share your comments