1. Home
  2. सम्पादकीय

Safdarjung Tomb: जानें मुगलों के शासन से मकबरे तक की कहानी

सफदरजंग का मकबरा वर्तमान में दक्षिणी दिल्ली के में श्री औरोबिंदो मार्ग पर लोधी मार्ग के ठीक सामने स्थित हैं. जो कि मुगलों का ऐतिहासिक धरोहर में से एक है.

सावन कुमार
सावन कुमार
Historical Tomb
Historical Tomb

Safdarjung Tomb: नई दिल्ली या दिल्ली से सटे इलाकों में किसी समय में मुगल शासकों का एक छत्र राज्य था. दिल्ली में मुगलों द्वारा कई निर्मित किला, मकबरा, बाजार देखने को मिल जाएगा. आज हम आपको बताएंगें मुगल वंश के अंतिम शासक मुहम्मद शाह के बारे में.

आइये जानते हैं कौन थे सफदरजंग

सफदरजंग मूल रूप से ईरान के रहने वाले थे. सफदरजंग का पूरा नाम अबुल मंसूर मिर्जा मुहम्मद मुकीम अली खान था. सफदरजंग कारा यूसूफ के वंशज थे. इनके बचपन का नाम मुहम्मद मुकीम अली था. अंतिम मुगल बादशाह मुहम्मद शाह ने इन्हें सफदरजंग की उपाधि दी. सफदरजंग मुहम्मद शाह के सबसे शक्तिशाली योद्धा था.

आइये जानते हैं सफदरजंग के मकबरे के बारे में

सफदरजंग का मकबरा बनाने का प्रस्ताव उसके बेटे नवाब शुजाउददौला ने बनवाने का प्रस्ताव रखा. यह मकबरा आठारहवीं शताब्दी में बनवाया गया. यह वर्तमान में दक्षिणी दिल्ली के श्री औरोबिंदो मार्ग पर लोधी मार्ग के ठीक सामने स्थित हैं. ये मकबरा एक ऐतिहासिक धरोहर में शामिल है.

मकबरे की शिल्प-शैली

सफदरजंग मकबरा मुगलों का एक ऐतिहासिक जगहों में से एक है. जिसका निर्माण नवाब शुजाउददौला ने करवाया. इस मकबरे को एक एथियोपियाई वस्तुकार ने स्थापत्य शैली में बनाई है. यह मकबरा हुमायूं के मकबरे की वस्तुकला के आधार पर निर्मित है. मकबरे का निर्माण लाल व भूरे-पीले बलुआ पत्थर का प्रयोग करके बना है. इसके चारों कोने पर बड़े-बड़े गुंबद है. दिवारों में महीन नक्काशी भी देखी जा सकती है. इस मकबरे में कई द्वार हैं और एक बड़ी छत है. इस जो मंजिले मकबरे में आने-जाने के लिए चारों तरफ से कई सीढ़ियां बनी हुई हैं.

मकबरे की प्रमुख विशेषता

इस मकबरे की प्रमुख विशेषता ये है कि एक सतह पर अरबी अभिलेख है, उस अभिलेख में लिखा हुआ है कि– “ जब स्पष्ट बहादुरी का नायक क्षणभंगुर में चला जाता है तो, भगवान के स्वर्ग का निवासी बन जाता है. यानी जो योद्धा अपनी कुशलता, समर्पण और इमानदरी से लड़ते हुए शहीद हो जाता है तो उसकी आत्मा भगवान के पास चली जाती है साथ ही उसको स्वर्ग अर्थात् उस आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़ें : बच्चें के दिमाग में मालिक बनने की नहीं बल्कि संधर्ष की बात बतानी चाहिये

 

मकबरे के पास का वातावरण

मकबरे के चारों तरफ एक छोटा सा उद्यान है, जहां कई तरह के बड़े-बडे वृक्ष लगे हुए हैं. कई तरह के फूल के पौधे भी है, साथ ही मकबरे के ठीक सामने कई तरह के फव्वारे लगे हुए हैं, जो कि मकबरे की खूबसूरती को दर्शाती है. दिल्ली की चहल-पहल के बीच इस मकबरे के परिसर में काफी शांति बनी रहती है. रात के समय में ये मकरबा चारों तरफ से रंगींन रोशनियों में डूबा हुआ रहता है.

English Summary: Historical Tomb of Mughals: Safdarjung Tomb Published on: 21 September 2023, 01:02 IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News