1. Home
  2. कंपनी समाचार

टियरा सीड्स ने कृषि से बीएससी युवाओं के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

टियरा सीड्स युवाओं को अपना प्रतिभा दिखाने के लिए बड़ा मौका दे रही है. टियरा सीड्स ने समृद्ध वातावरण बनाने के लिए निवेश किया है जिसमें पेशेवर लोग अपनी प्रतिभा को दिखाकर आगे बढ़ सकते हैं. दरअसल टियरा सीड्स अपने प्रयासों के एक हिस्से के रूप में युवा विशेषज्ञों को प्रोत्साहित करने के लिए "युक्ता" (YUKTA) नामक एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही हैं.

विवेक कुमार राय
Tierra

टियरा सीड्स  युवाओं को अपना प्रतिभा दिखाने के लिए बड़ा मौका दे रही है. टियरा सीड्स  ने समृद्ध वातावरण बनाने के लिए निवेश किया है जिसमें पेशेवर लोग अपनी प्रतिभा को दिखाकर आगे बढ़ सकते हैं. दरअसल टियरा सीड्स अपने प्रयासों के एक हिस्से के रूप में युवा विशेषज्ञों को प्रोत्साहित करने के लिए "युक्ता" (YUKTA) नामक एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही हैं.जिसके लिए वह विभिन्न बाजारों में मार्केट डेवलपमेंट फंक्शन के लिए बीएससी एग्री फ्रेशर की तलाश कर रही हैं. यदि आप Tierra Family का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए टियरा सीड्स की कुछ मानक भी है अगर आप उसके मानक पर खरे उतरते हैं तो आप Tierra Family का हिस्सा बन सकते हैं -

नौकरी का स्थान

हरियाणा-भिवानी और महेंद्रगढ़

राजस्थान-गंगानगर, शारदुलशहर और अलवर

यूपी-अलीगढ़, बुलंदशहर और कासगंज

आवश्यक मानदंड

क) स्नातक का वर्ष 2018-19 या 2019-20 होना चाहिए.

ख) कृषक समुदाय की पृष्ठभूमि के पुरुष उम्मीदवारों को प्राथमिकता.

ग) आवेदक के पास मोटर साइकिल होना चाहिए.

घ) स्थानीय भाषा में पूरी पकड़ होनी चाहिए.

नौकरी से संबंधित जरूरी बातें 

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सभी चयनित गांवों को कवर करने के अलावा किसान गोष्ठी का आयोजन और संचालन करना पड़ेगा.

फसलों का प्रदर्शन करके किसानों के साथ विश्वास कायम करना पड़ेगा.

फसल प्रदर्शनी के दौरान आवश्यक जानकारी एकत्र कर स्थानीय बिक्री टीम को आगामी उत्पादों को बनाने हेतु देना पड़ेगा.

आवेदन कैसे करें ?

कृपया संलग्न आवेदन पत्र के साथ [email protected] पर अपना रिज्यूम साझा करें.

English Summary: Tierra Seeds Recruitment for BSC Youth from Agriculture, Apply Soon Published on: 22 June 2020, 05:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News