भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की अपनी एक अलग पहचान है. हाल ही में, कंपनी ने सितंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. अच्छी बात है कि इस महीने कंपनी की भारतीय बाजार में बिक्री काफी बढ़ गई है. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से कंपनी के लगभग सभी सेगमेंट में गिरावट आ रही थी.
लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने घरेलू बाजार में देश की दिग्गज कार निर्माता ने सितंबर 2020 में कुल 44,444 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके अलावा सितंबर 2019 में भारतीय बाजार में कंपनी ने कुल 32,376 वाहनों की बिक्री की थी. इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने लगभग 37 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.
अगर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें, तो इसमें लगभग 163 प्रतिशत की बंपर बढ़त दर्ज की गई है. बता दें कि सितंबर 2020 में टाटा मोटर्स के कुल 21,199 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई है, तो वहीं सितंबर 2019 में कुल 8097 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी. भारतीय बाजार में सितंबर 2019 में टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहनों के कुल 23,245 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि घरेलू बाजार में सितंबर 2019 में कुल 24,279 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में सितंबर में कंपनी के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में लगभग 4.3 प्रतिसत की गिरावट आई है.
एक्सपोर्ट का कहना है कि टाटा मोटर्स ने सितंबर 2019 में अपने 1665 कॉमर्शियल वाहनों को भारत के बाहर निर्यात किया था. मगर सितंबर 2019 में कंपनी ने 3800 कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात किया था. ऐसे में पिछले साल का बात करें, तो कॉमर्शियल वाहनों के निर्यात में लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
Share your comments