1. Home
  2. कंपनी समाचार

बड़ी खबर ! TAFE ग्रुप ने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 2 करोड़ रुपए का योगदान, तीन राज्यों में Free ट्रैक्टर रेंटल योजना भी

कृषि जागरण न्यूज़ डेस्क : टैफे ग्रुप - ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड, आयशर और मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के निर्माता ने कोविड-19 के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार की लड़ाई में सहयोग देते हुए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रूपये का दान दिया है. लॉकडाउन के बाद से, टैफे ग्रुप की विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां अपने संचालन क्षेत्र के नज़दीकी इलाकों में कानून व्यवस्था की देखरेख कर रहे अधिकारियों, स्वच्छता कर्मचारियों, स्थानीय गरीब लोगों और प्रवासी श्रमिकों को भोजन, चिकित्सा सुविधा और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का वितरण कर रही हैं.

विवेक कुमार राय

कृषि जागरण न्यूज़ डेस्क : टैफे ग्रुप - ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड, आयशर और मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के निर्माता ने कोविड-19 के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार की लड़ाई में सहयोग देते हुए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रूपये का दान दिया है. लॉकडाउन के बाद से, टैफे ग्रुप की विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां अपने संचालन क्षेत्र के नज़दीकी इलाकों में कानून व्यवस्था की देखरेख कर रहे अधिकारियों, स्वच्छता कर्मचारियों, स्थानीय गरीब लोगों और प्रवासी श्रमिकों को भोजन, चिकित्सा सुविधा और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का वितरण कर रही हैं.

रबी के मौसम के दौरान कोरोना वायरस के प्रकोप से छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है, और इस संकट को दूर करने के प्रयास में उनकी सहायता करने की दृष्टि से टैफे ने चुनिंदा राज्यों में एक अनूठी मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना भी शुरू की है. दरअसल उत्तर प्रदेश और राजस्थान के छोटे और सीमांत किसानों पर कोरोना वायरस के खतरे के प्रभाव को कम करने और संकट ग्रस्त फसली मौसम के दौरान किसानों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से, टैफे (ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड) ने अपनी सामाजिक पहल (सी.एस.आर.) के तहत, अपने जेफार्म सर्विसेज प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुफ़्त ट्रैक्टर रेंटल योजना की घोषणा की है, जो अप्रैल 01, 2020 से शुरू होकर 90 दिनों की अवधि के लिए चालू रहेगी.

इस पहल के तहत TAFE कंपनी, जिसने 2 अप्रैल को तमिलनाडु में छोटे किसानों की मदद करने की योजना की घोषणा की, ने कहा कि यह दोनों राज्यों में 90 दिनों के लिए कुल लगभग 14,000 ट्रैक्टर और 62,000 उपकरण रेंटल यानी मुफ्त किराये के आधार पर बिना किसी क़ीमत या शुल्क के उपकरणों की पेशकश करेगी. मैसी फर्ग्यूसन, आयशर ट्रैक्टर्स और उपकरणों को किराए पर देने वालों को सीधे कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा.

उक्त राज्यों के किसान अपने ऑर्डर जे फार्म सर्विसेज मोबाइल ऐप या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-4200-100 पर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, किसान राज्य भर में मौजूद कंपनी के क्षेत्र अधिकारियों, डीलर नेटवर्क आदि जैसे विभिन्न ऑन-ग्राउंड माध्यमों से भी अपने ऑर्डर बुक कर सकते हैं, जो पहले से ही दोनों राज्यों के किसान समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

मोबाइल ऐप लिंक - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jfs.hiringapp&showAllReviews=true

महत्वपूर्ण जानकारी

अगर किसी किसान को किराये पर फ्री में ट्रैक्टर लेने में असुविधा हो रही है वो किसान निम्न नंबरों पर मैसेज या कॉल करके ट्रैक्टर की बुकिंग करा सकता है-

तमिलनाडु
SMS: 928 920 0042

Toll-Free: 1800 4200 100

राजस्थान

SMS: 928 222 2885

Toll-Free: 1800 4200 100

उत्तर प्रदेश
SMS: 706 531 1117

Toll-Free: 1800 208 4242

English Summary: TAFE Group contributes 2 Crores to Madhya Pradesh CM Relief Fund Published on: 16 April 2020, 05:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News