एक जिम्मेदार एग्रोकेमिकल कंपनी होने के नाते, कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने कृषि रसायनों के सुरक्षित उपयोग के बारे में किसानों को शिक्षित करने के उद्देश्य से 23 दिसंबर 2022, किसान दिवस को ‘प्रबंधन दिवस’ के रूप में मनाया.
दरअसल, 23 दिसंबर 2022 को कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा उत्पाद संरक्षकता दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया. 23 दिसंबर 2022 यानी की राष्ट्रीय किसान दिवस के दिन कंपनी के 10 डिवीजनों द्वारा संरक्षकता दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया. पूरे भारत में, 10000 से अधिक किसानों की भागीदारी के साथ कुल 150 बैठकें आयोजित की गईं. प्रधान कार्यालय की टीमों के साथ क्षेत्रीय टीमों ने कृषि रसायनों के सुरक्षित उपयोग के लिए अभियान का नेतृत्व किया. कुछ राज्यों में इस कार्यक्रम की मीडिया कवरेज भी की गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोमंडल इंटरनेशनल ने 5 नए उत्पादों को किया लॉन्च, अब बढ़ेगी फसल सुरक्षा व होगा कृषि विकास
बैठकों में किसानों के साथ कृषि विभाग के अधिकारी, कीटनाशक विक्रेता भी शामिल हुए. किसान दिवस (Kisan Diwas) पर यह आयोजन पूरी तरह से किसानों, उनकी सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए मनाया गया.
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड क्रॉप प्रोटेक्शन के मार्केटिंग हेड सतीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत में कोरोमंडल की फील्ड टीमों ने कृषि रसायनों के सुरक्षित उपयोग के बारे में हमारे राष्ट्र के अन्नदाता को शिक्षित करने में भाग लिया.
Share your comments